गुरुवार, 6 सितंबर 2012

भगत सिँह छात्र मोर्चा (बी.सी.एम.) द्वारा पिछले शनिवार को एक जुलूस निकाला गया और विश्वविद्यालय प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था कि उनकी मांगे नहीँ मानी गयी तो छात्र संघ भवन के सामने अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किया जायेगा । उसी अल्टीमेटम को ध्यान मेँ रखते हुए शुक्रवार 11 बजे दिन मेँ भगत सिँह छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओँ ने छात्र संघ बहाली की माँग को लेकर बी.एच.यू. परिसर मेँ छात्र संघ भवन के सामने अनिश
्चित कालीन आमरण अनशन की शुरुआत की इसमे भाग लेने वाले प्रमुख रुप से रितेश विद्यार्थी,सुनील कुमार,अरुण,राजकुमार,मानस,रामायण और राहुल शामिल है । पुनः शाम पाच बजे भगत सिँह छात्र मोर्चा के मांगो को लेकर समर्थन मे मोर्चा के अन्य कार्यकर्ताओ ने परिसर मेँ धारा 144 होने कि वजह से बाहर बी.एच.यू. गेट से एक जुलूस निकाला जिसमे अजय,शैलेश,युध्देश,अनुज,सुमन और अविनाश शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें