भगत
 सिँह छात्र मोर्चा (बी.सी.एम.) की कार्यकारणी की मीटीँग मे स्वागत पोस्टर ,
 छात्र संघ एंव छात्रो के समस्याओ के माँगो के चार्टर बनाने , हस्ताक्षर 
कराने और पर्चे निकालकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था , इसके बाद से 
ही बी.एच.यु. परिसर मे छात्र संघ का माहौल बनने लगा । जिसमे कि सभी छात्र 
सगंठनो ने मिल कर छात्र संघ के बहाल कराने की अभी योजना बना ही रहे थे कि 
इसी बीच चार छात्रो को गिरफ्तार कर लिया गया. यह अभी संसय है कि क्यू और 
कैसे गिरफ्तार किया गया । इसके बाद छात्रो ने तत्काल संयुक्त रुप से विरोध 
किया और जुलूस निकाला । और  भगत सिंह छात्र मोर्चा (बी.सी.एम.) ने स्वागत 
लगाते हुए छात्र संघ और छात्रो के अन्य पन्द्रह सूत्री माँगो को लेकर एक 
पर्चा "छात्र संघ क्योँ"  तकरिबन ढाई हजार पर्चे कैम्पस मे बांटा गया और 
अभी वितरण प्रक्रिया जारी है । मधुवन पार्क मे मिटीँग सम्पन्न की गयी जिसमे
 अजय, सुनील, रितेश,मानस, अरुण और शैलेश मौजूद थे ।
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें