प्यारे, साथियो. कल 10 अगस्त को सीमा आजाद-विश्वविजय की रिहाई की खुशी मे
मैत्री जलपान घर B.H.U.मे एक टी पार्टी एवं संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया
। भगत सिँह छात्र मोर्चा (B.C.M.) की तरफ आयोजित इस कार्यक्रम मे BHU के
बहुत से छात्र व बुद्धिजीवियो ने भागीदारी की वक्ताओ ने सीमा एवं विश्वविजय
की रिहाई को जनता के सँघर्षो का परिणाम बताया.
वक्ताओ के शब्दो मे-यह रिहाई एक छोटी सी जीत मात्र हैँ हमारा संघर्ष
तब पक जारी रहेगा जब तक सभी काले कानून रद नही हो जाते .समस्त राजनितिक
बन्दी रिहा नही हो जाते, एवं जनआन्दोलनो का दमन खत्म नही हो जाते । सभा का
समापन जनगायक युदेश के गीतो से हुआ- SIMAA-VISHV VIJAY RIHAI MANCH
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें