शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

गोरखपुर में परमाणु संयंत्र विरोधी महारैली
प्रिय साथी,

फतेहाबाद, गोरखपुर परमाणु संयंत्र के विरोध में अनवरत दिए जा रहे धरने के 17 अगस्त को 2 वर्ष पूरे होने पर एक महारैली का आयोजन किया जा रहा हैं । इस परमाणु विरोधी रैली में विपक्षी पार्टियों के साथ टीम अन्ना व बाबा रामदेव को भी निमंत्रण दिया गया है।

गोरखपुर परमाणु संयंत्र विरोधी रैली में कई बड़ी हस्तियां शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगस्त 2010 में गोरखपुर परमाणु संयंत्र के विरोध में किसान संघर्ष समिति ने धरना शुरू किया था। किसान शुरू से ही कह रहे है कि गोरखपुर में प्रस्तावित परमाणु संयंत्र के लिए अधिग्रहण की जाने वाली 1503 एकड़ भूमि कृषि योग्य है।

साथ ही किसानों ने मांग की थी कि गोरखपुर के आस-पास का क्षेत्र सघन आबादी वाला है और सुरक्षा की दृष्टि से भी परमाणु संयंत्र गोरखपुर में उचित नहीं है। लगातार दिए जा रहे धरने में 3 किसान अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

आप से अनुरोध की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुच कर परमाणु संयंत्र विरोधी महारैली को सफल बनाए।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें-

डा राजेंद्र शर्मा 09729915178

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें