शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

इलाहाबाद में काला क़ानून एवं दमन विरोधी सम्मलेन
प्रिय साथी,

यह समय सच के पक्ष में खड़े होने, सीमा, विश्वविजय जैसे हजारों, लाखों लोगों के पक्ष में मजबूती से बोलने, सत्ता परिभाषित राजद्रोह और आतंकवाद का तमगा चस्पा हो जाने का खतरा उठाकर भी अपने लोगों और लोकतंत्र के पक्ष में खड़े होने और अपनी आवाज़ बुलंद करने का है. आईए इस अघोषित आपातकाल और काले कानूनों के खिलाफ हम पूरी ताकत लगाएं. इस संघर्ष को कदम-दर-कदम आगे बढ़ाएँ. दमनकारी कानूनों के खिलाफ, अभिव्यक्ति कि आजादी के लिय, नागरिक अधिकारों और जीने के अधिकार कि गारंटी के लिय, सच्चे लोकतंत्र के लिय 26 जून को दिल्ली से शुरू हुए इस अभियान को राष्ट्रव्यापी स्वरूप देने के लिए आगामी 11 अगस्त, शनिवार को सुबह 11 बजे से इलाहाबाद विश्वविधालय छात्रसंघ भवन में काला कानून एवं दमन विरोधी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. आईए इस सम्मेलन में शिरकत करें और आगे के संघर्षों को विकसित करने में भागीदार बने.

संपर्क:
काला क़ानून एवं दमन विरोधी मंच
ओ. डी. सिंह, कार्यक्रम संयोजक: 9151714105
के.के. पाण्डेय, सह-संयोजक: 9415366520
चितरंजन सिंह, राज्य अध्यक्ष, पी.यू.सी.एल. 09415249770

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें